मेघवाल महिला छात्रावास के लिए 10 लाख मंजूर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में सांसद कोष से विभिन्न विकास कार्यो के लिए 17 लाख रुपए की राशि जारी की है। इनमें शहर के टापरी रोड़ पर निर्माणाधीन सार्वजनिक मेघवाल महिला छात्रावास के भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। वहीं, ग्राम पंचायत मोलाहेड़ा में पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए 7 लाख रुपए की राशि जारी की गई है। इस स्वीकृति पर विधायक हंसराज पटेल समेत भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री व मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिय़ा तथा अनेक लोगों ने सांसद सिंह का आभार जताया है।