अचानक कल्याणपुरा कलां पीएचसी पर पहुंचे एडीएम
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने बुधवार को कल्याणपुरा कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्य योजना, चिकित्सा इकाई पर बेहतर साफ-सफाई, कार्मिकों की उपस्थिति तथा विभाग से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने पीएचसी के वार्डों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। एडीएम ने स्टोर में दवाईयों का पर्याप्त भण्डारण रखने, चिकित्सा केंद्र पर दवाईयों को नियमानुसार व्यवस्थित तरीके से रखने, ओपीडी रजिस्टर में ओपीडी क्रमांक सही से डालने के निर्देश दिए एवं केंद्र पर आगंतुकों से संवाद कर आवश्यक सुधार की हिदायत दी।
गायब कार्मिकों पर कार्रवाई के निर्देश
एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। साथ ही स्टॉफ को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने, संस्था पर आने वाले मरीजों को संतोषप्रद सेवायें प्रदान करने एवं निर्धारित समय तक उपस्थित रहने की हिदायत भी दी।
Share :