तलाशी भी ली, कुछ नहीं लगा हाथ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर गुरुवार को अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ कोटपूतली जेल की तलाशी ली। पुलिस ने सभी बैरकों की सघन तलाशी भी ली, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी ने बताया कि कारागृह में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गई थी। एसडीएम समेत डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक, थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा कोटपूतली, सरुंड थानाधिकारी बाबूलाल मीणा, पनियाला थानाधिकारी मोहर सिंह समेत अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ जेल में पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जरुरी निर्देश दिए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने जेल की सघन तलाशी ली। एसडीएम और डीएसपी ने जेल में बंद विचाराधीन बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने बताया कि निरीक्षण में कोई भी प्रतिबंधित सामग्री नहीं मिली। आगे भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा।