कृषि विज्ञान केंद्र पर हुआ आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नेशनल मिशन ऑन ऐडिबल ऑयल तिलहन योजना के तहत कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र गोनेड़ा के तत्वावधान में आयोजित कृषि पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस दौरान केन्द्र के अध्यक्ष डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों एवं कार्य क्षेत्र पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण के महत्व, तिलहनी फसलों में समन्वित खरपतवार प्रबंध पर प्रकाश डाला। कृषि वैज्ञानिक डा.सरदार मल यादव ने प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। कृषि अधिकारी जीएल गुर्जर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक डा.रामप्रताप ने प्रतिभागियों को केवीके फार्म का भ्रमण कराया तथा रबी में उगाई जाने वाली फसलों के बीज उत्पादन कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। डा.रेणू कुमारी गुप्ता ने जैविक तरीके से व्याधि प्रबंधन पर चर्चा की। कार्यक्रम में कल्पना पटेल, राकेश कुमार बैरवा, शिवेश पांडेय एवं लोकेश कुमार गुर्जर समेत कृषि विभाग के पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी मौजूद रहे।