कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम परिवार, कोटपूतली की ओर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार को चौथा जत्था कोटपूतली से रवाना हुआ। परिवार के मुखिया राजेश सवाईका की अगुवाई में रवाना हुई यात्रा में कुल करीब 104 यात्री शामिल हैं। सभी यात्री कुंभ में स्नान के साथ ही अयोध्या में रामलला के भी दर्शन करेंगे। इस दौरान श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक एवं स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इससे पहले उन्होंने सभी यात्रियों का स्वागत करते हुए उनकी मंगल यात्रा की कामना भी की। इस दौरान युवा भाजपा नेता रजत जिंदल ने राजेश सवाईका समेत अन्य यात्रियों और अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अनिल शरण बंसल, एडवोकेट राजेश शर्मा, कुलदीप जोशी, रवि सवाईका, श्याम टेलर, हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह, किशन यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-21