गढ़ कॉलोनी में रात्रि करीब साढ़े 9 बजे हुई वारदात
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के गढ़ कॉलोनी में बहन की शादी के लिए मंगलसूत्र बनवाने के बहाने एक चकमेबाज युवक सुनार के घर पर पहुंचा और फोटो खींचने के बहाने मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीडि़त सुनार ने खूब शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो चुका था। मामले में पीडि़त सांवरमल सोनी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी है। शहर के गढ़ कॉलोनी में रहने वाले सांवरमल ने बताया कि करीब 3 महीने पहले उसके घर के सामने सीवर लाइन डाली जा रही थी। इस दौरान वहां एक युवक भी आता रहता था। कुछ दिनों तक चले सीवरेज के काम के दौरान युवक सांवरमल से घुलमिल गया। एक दिन वह दवा लाने के लिए उसकी बाइक भी मांगकर ले गया था। इसके बाद भी वह सांवरमल से मिलता रहता था। पीडि़त ने बताया कि शनिवार रात्रि को करीब साढ़े 9 बजे अचानक वह उसके घर पर आया और अपनी बहन की शादी के लिए मंगलसूत्र बनवाने की बात कही।
पत्नी का मंगलसूत्र उतरवाया
युवक ने सांवरमल को मंगलसूत्र की डिजाइन दिखाने के लिए कहा तो उसने अपनी पत्नी का मंगलसूत्र उतरवाकर दिखा दिया। इसके बाद सांवरमल झांसे में आकर युवक के साथ उसके भाई को मंगलसूत्र दिखाने के लिए घर से कुछ दूर चला गया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इस पर युवक ने फोटो खींचने के बहाने मंगलसूत्र को अपने हाथ में ले लिया और पलक झपकते ही वहां से फरार हो गया। पीडि़त ने खूब शोर भी मचाया, लेकिन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए आंखों से ओझल हो चुका था। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर जांच शुरु कर दी गई है।
Share :