विश्वकर्मा मंदिर में हुआ निर्विरोध निर्वाचन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डाबला रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राम्हण महासभा कोटपूतली-बहरोड़ के जिलाध्यक्ष पद के लिए बहरोड़ के बडऱ्ोद ग्राम निवासी रमेश चंद जांगिड़ एवं बानसूर के ढ़ाकला निवासी नेकीराम जांगिड़ ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा जिलाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन के लिए विचार विमर्श एवं आपसी समझाईश की। जिस पर रमेश चंद ने समाज हित में अपना नामांकन वापस ले लिया। जिस पर निर्वाचन अधिकारी महेश जांगिड़ ने नेकीराम जांगिड़ को जिलाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। वहीं रमेश चंद जांगिड़ को जिला प्रभारी बनाए जाने पर सहमति जताई गई। इस दौरान जिला सभा अलवर के अध्यक्ष रतनलाल, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय कुमार, गंगादीन, देशराज, सुरेंद्र कुमार, रामनिवास, डा.मनोज कुमार, दयानंद, कन्हैयालाल, मोहनलाल, रामजीलाल, रामकुंवार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।