ग्रामीणों ने जताई खुशी, दी परिवार को बधाई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के चुरी ग्राम निवासी जसवंत कुमार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में डिप्टी कमांडेंट पद पर पदोन्नति मिलने पर गांव में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने जसंवत और उसके परिजनों को इस उपलब्धि पर बधाई दी। जसवंत कुमार ने वर्ष 2007 में एसएसबी में सिपाही पद से अपनी सेवा की शुरुआत की थी। इसके बाद 2009 में सीधी भर्ती के माध्यम से सब इंस्पेक्टर बने। 2015 में इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति पाई और 2017 में सहायक कमांडेंट पद के लिए विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण की। अब उनके डिप्टी कमांडेंट बनने से क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल है। जसवंत कुमार ने स्कूली शिक्षा चुरी और बनेठी गांव से तथा कॉलेज शिक्षा राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज से प्राप्त की। उनके माता-पिता का मार्गदर्शन और बड़े भाई एएसआई होशियार सिंह से मिली प्रेरणा ने उन्हें आगे बढऩे में मदद की।
बचपन से था वर्दी पहनने का सपना
उनके परिवार में पहले भी देशसेवा की परंपरा रही है। बड़े दादा भूराराम और भाई उदमी राम सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जसवंत कुमार ने बचपन से ही वर्दी पहनकर देशसेवा करने का सपना देखा था। उनकी मेहनत और संकल्पशक्ति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। डिप्टी कमांडेंट बनने के बाद गांव वालों में गर्व का माहौल है।
Share :