नारेहड़ा में नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर जारी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नारेहड़ा कस्बा स्थित राजकीय सामुदायिक केंद्र में आयोजित नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के पांचवें दिन तक कुल 288 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं। यह शिविर अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन, जिला अस्पताल के आरएमआरएस तथा जिला स्वास्थ्य समिति जयपुर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दौरान डिप्टी एसपी राजेंद्र कुमार बुरडक, ब्लाक सीएमएचओ पूरणचंद गुर्जर, नेत्र विशेषज्ञ डा.सुधीर गुप्ता, डा.विनय वर्मा, सीएसआर विभाग के डिप्टी मैनेजर राजेंद्र कुशवाहा और सुरक्षा अधिकारी सौरभ पचेरा ने मरीजों को फल वितरित किए। अब तक 1083 मरीजों का पंजीकरण हो चुका है और 332 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना जा चुका है, जिनमें से 288 मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है। शिविर में मरीजों के ठहरने, भोजन और परिवहन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग और स्काउट सहित अन्य लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं।