कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महाशिवरात्रि पर ग्राम चतुर्भुज में स्थित भगवान श्री चतुर्भुज मंदिर में बुधवार को भव्य रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर की पुजारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम राजेंद्र शर्मा एवं लोकेश शर्मा की नेतृत्व में किया गया। जिसमें 108 प्रकार की वस्तुओं से भगवान श्रीहरि विष्णु चतुर्भुज का महाअभिषेक किया गया। साथ ही 1100 पार्थिव शिवलिंग एवं 12 पार्थिव ज्योतिर्लिंग का निर्माण करके मंदिर में स्थित भगवान एक लिंगेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक 13 जोड़ों ने वैदिक मित्रों के साथ में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण भक्ति भाव से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बगुला प्रसाद स्वामी, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण सैनी, सुनील चौधरी, गिरधारीलाल, विक्रम, विनोद कुमार शर्मा, पवन कुमार, गोकुल व सुरेशचंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2025-02-26