KOTPUTLI-BEHROR: इंडस्ट्रीज एरिया में ग्रीन जोन की शुरुआत

KOTPUTLI-BEHROR: इंडस्ट्रीज एरिया में ग्रीन जोन की शुरुआत

स्वस्थ भविष्य के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य: कलेक्टर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बहरोड़ के सोतानाला इंडस्ट्रीज एरिया में 6 बीघा भूमि पर ग्रीन एरिया डेवलपमेंट की शुरुआत की गई। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन ने पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया। इस पहल के तहत श्रीजी लैबोरेट्री मैनकाइंड फार्मा इकाई द्वारा 6 बीघा भूमि को गोद लिया गया है, जिसमें करीब 9 हजार पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जाएगी। यूनिट हेड एनएस राव ने कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और प्रदूषण मुक्त क्षेत्र विकसित करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि यदि एक पेड़ काटा जाए तो उसके बदले में कम से कम दो पौधे जरुर लगाएं। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए उपहार है। उन्होंने इंडस्ट्रीज, ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों में अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जीएसटी डिप्टी कमिश्नर ज्योति स्वरूप शर्मा, रीको नीमराना रीजनल मैनेजर राकेश कुमार सिंह, आरएसपीसीबी के रीजनल ऑफीसर राजकुमार सहरा, इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सदर थानाधिकारी सीमा सिनसिनवार सहित कई उद्यमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *