कोटपूतली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एक बाल अपचारी भी निरुद्ध, 4 मोटरसाइकिलें बरामद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए कोटपूतली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाली एक संगठित गैंग का पर्दाफास कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जबकि पूछताछ के दौरान उन्होंने 7 बाइक चोरी की वारदातें कबूल की हैं।
एसपी के निर्देशन में हुई प्रभावी कार्रवाई
कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा एवं डीएसपी राजेन्द्र बुरडक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। थानाधिकारी राजेश शर्मा की अगुवाई में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर गैंग का पर्दाफास किया और मुख्य आरोपी सचिन मीणा पुत्र प्रकाश मीणा निवासी नांगल भावसिंह थाना बानसूर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर बीते कुछ महीनों में अलग-अलग जगहों से कुल 7 मोटरसाइकिल चुराई हैं।
ऐसे देते हैं वारदातों को अंजाम
थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी आमतौर पर रात के समय सुनसान जगहों या अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे। वे बिना किसी संदेह के मौके से फरार होने के लिए पहले से रुट तय कर लेते थे। आरोपी सचिन मीणा ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसने पिछले 5-6 महीनों में विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिलें चुराई हैं। कोटपूतली पुलिस अब गैंग से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। यह जांच की जा रही है कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को आगे कहां बेचा जाता था या फिर किसी बड़े गिरोह से इसका संबंध है।
इनका कहना है…..
गैंग का मास्टरमाइंड सचिन मीणा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सफलता से वाहन चोरों के हौसले पस्त हुए हैं। वाहन चोरी करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।
राजन दुष्यंत, एसपी कोटपूतली-बहरोड़।
Share :

888slot com Một trong những ưu điểm lớn nhất của nền tảng là giao dịch tiện lợi. Nhà cái luôn ưu tiên tạo điều kiện tốt nhất để có thể thực hiện các giao dịch một cách dễ dàng và nhanh chóng, đảm bảo sự thoải mái trải nghiệm mượt mà khi tham gia cá cược trực tuyến.
Kho game đa dạng và hấp dẫn là một trong những điểm mạnh của nhà cái 888slot freebet. Với sự đa dạng của các thể loại game bao gồm cá cược thể thao, Slot, lô đề, game bài,…, bạn sẽ không bao giờ cảm thấy nhàm chán hay tẻ nhạt khi tham gia trải nghiệm.