हुआ भारतीय सेना में चयन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के छोटे से गांव दौलत सिंह की ढ़ाणी (बानसूर) के देवानीक सिंह शेखावत ने भारतीय सेना में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अखिल भारतीय सैन्य परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित की है। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं टैरिटोरियल आर्मी में सेवाएं दे चुके कर्नल डा.सुपर्ण सिंह शेखावत के पुत्र देवानीक की इस उपलब्धि से परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है। उनकी माता डा.भारती चूंडावत जयपुर में फिजियोथेरेपिस्ट हैं। गौरवान्वित दादा प्रो.जयवंत सिंह शेखावत ने बताया कि देवानीक ने परिवार की सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाया है। उनके पूर्वज दफदार गुलाब सिंह, कैप्टन शिवनाथ सिंह, मेजर प्रताप सिंह और ब्रिगेडियर सौरभ सिंह शेखावत भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।