नारेहड़ा में कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नारेहड़ा गांव में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से असंस्थागत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने आधुनिक तकनीकों से खेती करने, जल संरक्षण और सुरक्षित अनाज भंडारण पर जोर दिया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं केंद्र के अध्यक्ष डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने किसानों को कम पानी में अधिक उत्पादन की तकनीकों से अवगत कराया। कृषि वैज्ञानिक डा.रामप्रताप ने फसल की बुवाई से कटाई तक की उन्नत विधियों और अनाज भंडारण की तकनीकों पर जानकारी दी। इस दौरान किसानों को 4 क्विंटल क्षमता वाली अनाज भंडारण टंकियां भी वितरित की गई। कार्यक्रम में शिवेश पांडेय, लोकेश कुमार गुर्जर भी उपस्थित रहे।