एसटीपी प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट कराने की मांग, आंदोलन जारी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
चतुर्भुज बचाओ आंदोलन के तहत चतुर्भुज गांव में एसटीपी प्लांट को अन्यत्र स्थापित करने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में रविवार को भाजपा नेता पूरणमल भरगड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल से मुलाकात कर एसटीपी प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने का आग्रह किया। सांसद और विधायक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि सोमवार को यूडीएच मंत्री के पास साथ चलकर इस प्रोजेक्ट के लिए बजट स्वीकृत करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में जिला पार्षद प्रतिनिधि अमीचंद धानका, चंद्रशेखर शर्मा, खेमचंद स्वामी, दिलीप यादव, हेमराज भरगड़ और प्रताप सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे। गौरतलब है कि एसटीपी प्लांट को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था। पाबंदी नोटिस जारी होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। हालात इतने गंभीर हो गए कि चार ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़ गए थे, जो लगभग 9 घंटे बाद विधायक हंसराज पटेल के आश्वासन के बाद नीचे उतरे थे। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना अब भी जारी है। अब देखने वाली बात होगी कि सोमवार को सांसद और विधायक की पहल से ग्रामीणों की मांग पूरी होगी या आंदोलन और तेज होगा।