जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र की मांढण तहसील में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए गिगलाना(मांढ़ण) में भूमि आवंटन हेतु 7 जनवरी 2025 को उपखण्ड अधिकारी नीमराणा को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भूमि आवंटित होते ही निर्माण एजेन्सी द्वारा भवन निर्माण की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांढ़ण (बहरोड़)-अलवर का भवन निर्माण, कार्यकारी निर्माण एजेंसी आरएसआरडीसी से करवाये जाने हेतु 1045.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पहले विधायक डॉ. जसवंत सिंह के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मांढण में खोले जाने वाले 8 व्यवसायों एवं पदों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में राजकीय आईटीआई मांढण(बहरोड) वैकल्पिक व्यवस्था के तहत राजकीय आईटीआई नीमराणा (अलवर) में वेल्डर व्यवसाय की एक यूनिट के साथ संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में जिला कलक्टर द्वारा आवंटित भूमि आरएसआरडीसी, यूनिट भरतपुर द्वारा अनुपयुक्त घोषित की गई। उसके उपरान्त प्रस्तावित भूमि कान्हावास (मांढ़ण) पर एनसीआर के द्वारा आपत्ति लगा दी गई थी।
Share :