ग्रामीणों को दी गई कानूनी जानकारी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के अध्यक्ष अजीत कुमार हिंगर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं एडीजे राजेश कुमार ने कोटपूतली न्याय क्षेत्र में विधिक सेवा मोबाइल वैन को रवाना किया। इस वैन का उद्देश्य विधिक सेवा कार्यक्रमों और कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना है। वरिष्ठ सहायक कुलदीप सिंघल की अगुवाई में मोबाइल वैन ने फतेहपुरा, टोडी स्टैंड, खड़ब, शुक्लावास, कल्याणपुरा, नारेहड़ा सहित कई गांवों में जाकर 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया कि वे आपसी सहमति से राजीनामा कर अपने मामलों का निपटारा कर सकते हैं। इसके अलावा बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, नालसा पोर्टल और विधिक सहायता जैसी महत्वपूर्ण कानूनी विषयों पर भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया। इस दौरान पीएलवी सुरजन कुमार मीणा और पुरुषोत्तम शर्मा भी मौजूद रहे।