कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के खड़ब गांव में देशभक्ति का माहौल तब बन गया, जब भारतीय सेना से नायब सुबेदार सुरेंद्र सिंह शेखावत की सेवानिवृत्ति पर भव्य जुलूस निकाला गया। गांववासियों ने इस मौके को गौरव दिवस की तरह मनाया और जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया। 25 वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा देने वाले सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि वे कई आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा रहे और देश की रक्षा के लिए सदैव समर्पित रहे। अब वे समाज सेवा के कार्य में जुटेंगे और अपने अनुभव से युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान सरपंच मालाराम सूद, राजसिंह शेखावत, पूरण सूद, प्रदीप सिंह, केशर सिंह, मांगूसिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।
2025-03-03