चुराई गई मोटरसाइकिल भी बरामद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चुराई गई बाइक भी बरामद कर ली गई है। डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़ ने बताया कि थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने इस वारदात का खुलासा किया। पीडि़त रोहिताश कुमार निवासी पवाना अहीर ने 23 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री मोहनपुरा के गेट के पास से 21 फरवरी को शाम करीब 5 बजे चोरी हो गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी सचिन पुत्र प्रकाश मीणा निवासी नांगल भावसिंह थाना बानसूर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में गहन पूछताछ कर रही है।