समयबद्ध विकास कार्यों पर दिया जोर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए और आधारभूत आवश्यकताओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में बजट 2025-26 में घोषित जीएसएस, केवीएस, बस स्टैंड, सडक़ें, सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम, स्वयं सिद्धा आश्रम, वर्किंग वुमन हॉस्टल और साइबर थाना सहित विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने भूमि चिन्हींकरण और आवंटन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, गत बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की भी समीक्षा की गई। कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित परिवादों के त्वरित निस्तारण पर जोर देते हुए कहा कि आमजन को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार के निर्देश भी दिए।
बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान
कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत जल्द पूरी करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को सडक़ों के बीच में लगे बिजली पोल हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी से समन्वय बनाने को कहा गया। सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों की रोकथाम, अस्पतालों में सुविधाओं की बढ़ोतरी और दवा भंडार सुनिश्चित करने के निर्देश मिले। पीएचईडी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और अवैध कनेक्शनों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। समाज कल्याण विभाग को पालनहार व पेंशन सत्यापन शत-प्रतिशत पूरा करने की हिदायत दी गई। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, डीएसओ शशि शेखर शर्मा, एक्सईएन रामनिवास यादव, सीएमएचओ डा.आशीष सिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share :