JAIPUR: आगामी वित्तीय वर्ष में 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत के कार्य प्रस्तावित – महिला एवं बाल विकास मंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुविधाओं का विस्तार करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा 2024 -25 के क्रम में प्रदेश के 2 हजार 365 केंद्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में भवन मरम्मत, सुदृढ़ीकरण, विद्युत् फिटिंग, विद्युत् उपकरण, बाल सुलभ शौचालय, बाल सुलभ फर्नीचर, पोषण वाटिका एवं अन्य आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के मानदेय में समय-समय पर वृद्धि की जाती है। वर्ष 2025 -26 की बजट घोषणा के क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को देय मानदेय में आगामी वर्ष 10 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही इनकी सेवानिवृति पर एकमुश्त ग्रेच्युटी का प्रावधान किया जाना भी प्रस्तावित है। वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के नियमितीकरण के सम्बन्ध में कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं है।
उन्होंने कहा कि पोषाहार वितरण में तकनीकी समस्या आने की वर्तमान में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकार की शिकायत आने पर राज्य सरकार द्वारा का शीघ्र परीक्षण करवाकर समाधान किया जाएगा। इससे पहले विधायक राजेंद्र के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र महवा में संचालित कुल 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 0-3 वर्ष व 3 से 6 वर्ष के बच्चे, गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है। विगत 5 वर्षो में लाभान्वितों की संख्या का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने जानकारी दी कि किशोरी बालिकाओं के लिये योजना केवल 5 आशान्वित जिलो में संचालित है, जिसमें दौसा जिला शामिल नहीं है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र महवा में विगत 5 वर्षों में चिन्हित किये गये एवं पूरक पोषाहार से लाभान्वित किये गये कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों की संख्या का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र महवा में किशोरी बालिकाओं के लिये योजना लागू नहीं है। विधान सभा क्षेत्र महवा में संचालित कुल 250 आंगनबाड़ी केन्द्रों की ग्राम पंचायत/ नगरपालिकावार सूची उन्होंने सदन के पटल पर रखी। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र महवा में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का मापदंड पूर्ण करने वाले कुल 8 गांव/ ढाणी जहां आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं है, की सूची भी सदन के पटल पर रखी।
Share :

6 Comments

  1. 888slot app không chỉ tập trung vào việc cung cấp dịch vụ cá cược, mà còn chú trọng vào chất lượng trải nghiệm người dùng, bao gồm giao diện thân thiện và hỗ trợ khách hàng. Điều này khiến người chơi cảm thấy thoải mái và an toàn hơn khi tham gia các hoạt động giải trí trên trang web.

  2. đăng nhập 66b Sau khi hoàn tất việc điền thông tin, bạn sẽ nhận được một mã xác minh qua email hoặc tin nhắn. Anh em chỉ việc nhập mã này vào ứng dụng để hoàn tất quá trình đăng ký là xong.

  3. slot365 ios Sảnh game bắn cá tại đây bùng nổ với rất nhiều chủ đề săn thưởng siêu hot. Hơn nữa, tỷ lệ trả thưởng mà nhà cái cung cấp cũng được đánh giá là cao gấp 3, thậm chí gấp 4 lần so với mặt bằng chung trên thị trường.

  4. Undeniably believe that which you stated. Your favorite justification appeared to be on the web the simplest thing to be aware of. I say to you, I definitely get annoyed while people think about worries that they just don’t know about. You managed to hit the nail upon the top and also defined out the whole thing without having side-effects , people can take a signal. Will probably be back to get more. Thanks

  5. magnificent post, very informative. I wonder why the opposite specialists of this sector don’t understand this. You should proceed your writing. I am confident, you’ve a huge readers’ base already!

  6. Hello my family member! I want to say that this post is awesome, great written and come with almost all significant infos. I would like to see more posts like this .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *