अस्पताल में मिली मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के रामसिंहपुरा गांव में गुरुवार शाम को एक 13 वर्षीय बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जॉनी पुत्र जुगलाल के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को जॉनी अपने दोस्तों के साथ गांव के स्कूल ग्राउंड में खेलने गया था। वहां बच्चे चारदीवारी फांदकर मैदान के अंदर पहुंचे और खेलकूद में मशगुल हो गए। खेल समाप्त होने के बाद बच्चे जब ग्राउंड से बाहर निकल रहे थे, तभी जॉनी अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। पहले तो दोस्तों को लगा कि वह मजाक कर रहा है, लेकिन जब वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देने लगा तो सभी घबरा गए।
दोस्तों ने ही पहुंचाया अस्पताल
घटना से घबराए दोस्तों ने बिना समय गंवाए जॉनी को मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। घटना की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां जॉनी का मृत शरीर देखकर परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पाकर कोटपूतली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस फिलहाल घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और जॉनी के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। 13 साल के मासूम की अचानक मौत से गांव में गमगीन माहौल है। जॉनी के परिजनों का कहना है कि वह पूरी तरह स्वस्थ था और उसे कोई गंभीर बीमारी नहीं थी, इसलिए इस तरह अचानक गिरकर मौत हो जाना सभी को स्तब्ध कर रहा है।
Share :