कृषि विज्ञान केंद्र में तिलहनी फसलों पर कार्यशाला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में शुक्रवार को तिलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यक्रम नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन योजना के तहत हुआ, जिसमें 100 से अधिक किसानों और कृषि विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक कर्नल डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने की। मुख्य अतिथि कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डा.महेन्द्र कुमार जैन और सहायक संयुक्त निदेशक डा.रामजीलाल यादव थे। विशेषज्ञों ने उन्नत खेती, जल प्रबंधन, जैविक खेती, रोग एवं कीट नियंत्रण और फसल उत्पादन बढ़ाने की तकनीकों पर जानकारी दी। किसानों को नई तिलहनी फसल किस्मों और जल बचत तकनीकों से अवगत कराया गया। इस दौरान सुनील कुमार गुर्जर, कल्पना पटेल, राकेश कुमार बैरवा, शिवेश पांडेय और लोकेश कुमार गुर्जर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। यह कार्यशाला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और तिलहनी फसलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।