KOTPUTLI-BEHROR: महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का विकास अधूरा: बेढम

KOTPUTLI-BEHROR: महिला सशक्तिकरण के बिना समाज का विकास अधूरा: बेढम

कन्या कॉलेज का वार्षिकोत्सव

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के राजकीय पाना देवी कन्या महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम थे, जबकि अध्यक्षता कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में आरपीएससी के पूर्व सदस्य ब्रम्हसिंह और भाजपा नेता हीरालाल रावत एवं उपेन यादव शाहपुरा उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि बिना महिलाओं के उत्थान के समाज और राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के समान अधिकारों के लिए केंद्र सरकार ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत लोकसभा में 33 फीसदी आरक्षण लागू किया है। राज्य सरकार ने 500 कालिका यूनिट गठित करने का निर्णय लिया है, जो महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देंगी। महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं। बेढम ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में नारी को पूजनीय स्थान प्राप्त है। हाड़ी रानी का साहस, पन्नाधाय का त्याग और अमृता देवी का बलिदान महिलाओं की अद्वितीय शक्ति को दर्शाते हैं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं देवताओं का वास होता है। इससे पहले प्रिंसिपल डा.आरपी गुर्जर ने कॉलेज का प्रतिवेदन पेश करते अतिथियों का स्वागत किया। प्रिंसिपल डा.गुर्जर समेत डा.जेआर गुर्जर, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, समाजसेवी अशोक बंसल, जयराम गुर्जर, विकास जांगल, प्रो.विशंभर दयाल, डा.भावना चौधरी, रोहिताश कसाना, प्रो.उदयवीर तोषावर, डा.कमलेश समेत अनेक लोगों ने मंत्री व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

शिक्षा को बताया सफलता की कुंजी

कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि लगन और परिश्रम से हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। पटेल ने बताया कि महाविद्यालय की स्थापना में भामाशाहों और समाजसेवियों ने अहम योगदान दिया है और इसे शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। पटेल ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की घोषणा करते हुए बताया कि महाविद्यालय परिसर में दो महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में तैनात की जाएंगी और महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

इन्होंने भी किया संबोधित

विशिष्ट अतिथि ब्रम्हसिंह ने कहा कि यदि महिलाएं अपनी शक्ति को पहचान लें तो वे समाज और देश की तस्वीर बदल सकती हैं। भाजपा नेता हीरालाल रावत ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाएं अगर अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहें तो वे हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। भाजपा नेता उपेन यादव ने शाहपुरा में छात्राओं के लिए जारी नि:शुल्क कोचिंग का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, नाटक और कविताओं समेत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तो वहीं कवि कुमार सिद्धार्थ ने भी अपनी रचनाओं के माध्यम से रंग जमा दिया। मंत्री व विधायक ने हिंदी में टॉपर रही छात्रा पूजा शर्मा पुत्री देवेन्द्र कुमार शर्मा समेत शिक्षण कार्यों व प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया। भामाशाह के रुप में पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा ने पुरस्कार वितरण के लिए 21 हजार रुपए का चेक सौंपा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *