KOTPUTLI-BEHROR: राष्ट्रीय लोक अदालत: हजारों मामले निपटे

KOTPUTLI-BEHROR: राष्ट्रीय लोक अदालत: हजारों मामले निपटे

41.98 लाख के अवार्ड पारित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्थानीय न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कोटपूतली न्याय क्षेत्र के लिए आयोजित लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था, जिसमें लंबित मामलों के निपटारे में बड़ी सफलता मिली। पहली बेंच के अध्यक्ष एडीजे प्रथम राजेश कुमार थे, जबकि सदस्य के रुप में पीएलवी दीक्षा शर्मा शामिल थी। इस बैंच के समक्ष सैंकड़ों मामले पेश हुए, जिनमें 68 मामले मौके पर ही निपटाए गए और कुल 40 लाख 25 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए। दूसरी बेंच के अध्यक्ष एसीजेएम द्वितीय डा.अजय कुमार बिश्नोई थे, जबकि पीएलवी नितिन सिंह तंवर सदस्य के रुप में शामिल थे। इस बैंच ने कुल 1510 मामलों का निस्तारण कर 1 लाख 73 हजार के अवार्ड का सेटलमेंट किया। इसके अलावा राजस्व लोक अदालत के सदस्य एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी ने बताया कि इस बैंच के माध्यम से 7 हजार 573 मामलों का समाधान किया गया।

लोगों को मिली त्वरित न्याय की राहत

लोक अदालत में बिना लंबी कानूनी प्रक्रिया के समाधान मिलने से आमजन को बड़ी राहत मिली। इस अवसर पर कुलदीप सिंघल, सुभाष चंद वशिष्ठ, हेमंत मीणा, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, शीशराम, सौरभ भारद्वाज, अशोक कुमार, कमलकांत, संतोष, नरेश कुमार व रमाकांत सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजे राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत ने तेजी से न्याय उपलब्ध कराने की दिशा में सकारात्मक पहल की है, जिससे लोगों को आसानी से और जल्दी न्याय मिल सके।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *