KOTPUTLI-BEHROR: छात्रों ने किया जूलॉजिकल पार्क का शैक्षिक सफर

KOTPUTLI-BEHROR: छात्रों ने किया जूलॉजिकल पार्क का शैक्षिक सफर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज की एनएसएस की तीनों इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों को नाहरगढ़ जूलॉजिकल पार्क के शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। राजस्थान निजी कॉलेज संघ के अध्यक्ष एवं श्री कृष्णा लॉ कॉलेज के प्रबंध निदेशक रामसिंह यादव, डा.राजेश दौचाणिया, आर्यन बीएड कॉलेज के निदेशक रामनिवास यादव और डा.अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सतीश हाडिय़ा ने हरी झंडी दिखाकर दो बसों को रवाना किया। प्राचार्य डा.एचएन धोलीवाल ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी ताराचंद सैनी, नीरु सैनी और एसके शर्मा के नेतृत्व में स्वयंसेवक और स्टाफ के सदस्य इस भ्रमण में शामिल हुए। इस दौरान कृष्णा टीटी कॉलेज के निदेशक देवेश यादव, रौनक कुमार, सहायक प्रोफेसर सुरेश कुमार रिवालिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

बौद्धिक सत्र और स्वच्छता अभियान

राजकीय एलबीएस कॉलेज में जारी एनएसएस शिविर के चौथे दिन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डा.महेंद्र कुमार चावला ने विद्यार्थियों से संवाद किया और मोबाइल से प्रतिदिन 5 घंटे का उपवास रखने की सलाह दी। वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो.मधु नागर ने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने हरित उद्यान में सफाई अभियान चलाया। सांस्कृतिक सत्र में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन भारती यादव और साक्षी जांगिड़ ने किया, जबकि छात्रा खुशी भारती ने आभार व्यक्त किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *