विजेता छात्रों को मिले पुरस्कार
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के ओम नम: शिवाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक रामस्वरूप सैनी ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उन्हें शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल अशोक कुमार शर्मा और स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य ब्रम्हप्रकाश सैनी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच संचालन सुनील कुमार ने किया। प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, रुमाल झपट्टा, दौड़, सैक रेस, लेमन रेस, ऊंची कूद और लंबी कूद जैसी स्पर्धाएं शामिल थी। पुरस्कार प्राप्त कर छात्रों ने हर्ष और उल्लास महसूस किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।