KOTPUTLI-BEHROR: सुंदरकांड में झूमे वकील, रामधुन पर किया नृत्य

KOTPUTLI-BEHROR: सुंदरकांड में झूमे वकील, रामधुन पर किया नृत्य

जिला न्यायालय स्थापना के लिए संघर्ष जारी

28वें दिन भी वकीलों का धरना और क्रमिक अनशन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अभिभाषक संघ का धरना और क्रमिक भूख हड़ताल लगातार 28वें दिन भी जारी रही। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन को आज यादव महासभा समिति का भी समर्थन मिला। यादव महासभा के अध्यक्ष रामवतार यादव की अगुवाई में महासभा की कार्यकारिणी ने अभिभाषक संघ को समर्थन पत्र सौंपते हुए आंदोलन को न्यायसंगत बताया। इस दौरान किशनलाल यादव, शेरसिंह यादव, हनुमान यादव, एडवोकेट समर यादव, भोजराज यादव, किशन यादव, राजेंद्र रहीसा और राजेश सैनी मौजूद रहे। दूसरी ओर धरना स्थल पर गायक कलाकार सुनील कुमावत की अगुवाई में भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में वकील राम भक्ति में लीन होकर चौपाइयों पर झूमते नजर आए। इस दौरान श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक एवं स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित ने संगीतमय रामधुन की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। राम भक्ति से सराबोर वकीलों ने राम-कृष्ण धुन पर नृत्य किया और पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उदय सिंह तंवर, वरिष्ठ अधिवक्ता जयसिंह शेखावत, सागरमल शर्मा, राजेश शर्मा, किशन यादव, निशु सैनी, योगेश सैनी सहित कई अधिवक्ताओं ने आनंद पंडित और उनकी टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया। इधर, एडवोकेट चेतराम रावत, योगेश सैनी, राकेश शर्मा, अजय रोहिल्ला व मुकेश यादव क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे। धरने पर संघ के सचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष रंजीत वर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, विजय सैनी, विकास मीणा, रिछपाल चौधरी, प्रेमप्रकाश शर्मा, सुभाष गुर्जर और शिवकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। यादव महासभा के अध्यक्ष रामावतार यादव ने कहा कि कोटपूतली में जिला न्यायालय की स्थापना पूरी तरह न्याय संगत और जरूरी है। उन्होंने कोटपूतली के वकीलों के इस संघर्ष को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *