KOTPUTLI-BEHROR: फाल्गुन महोत्सव में गूंजे भक्ति रस के भजन

KOTPUTLI-BEHROR: फाल्गुन महोत्सव में गूंजे भक्ति रस के भजन

नीले के सारथी का 25वां श्याम जागरण संपन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के डूंगावाला श्री श्याम-हनुमान मंदिर में बीती रात नीले के सारथी ग्रुप द्वारा प्रभु श्याम के 25वें मासिक श्याम जागरण और फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्थान की सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता वाजपेयी ने अपनी भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनके भजनों ने श्रद्धालुओं की आंखें नम कर दी और पूरे माहौल में एक दिव्य ऊर्जा का संचार हुआ। इससे पहले भजन संध्या में गायक दीपक बंसल ने भी शानदार प्रस्तुति दीेकर भक्तों को श्याम भक्ति में डुबो दिया। इस दिव्य आयोजन में पूर्व पार्षद हरदान पायला, भाजपा युवा नेता रजत जिंदल, रामसिंह पायला, गायक कलाकार सुनील कुमावत, प्रदीप पायला, मंदिर के पुजारी मनीष शर्मा, कोमल शर्मा, महेंद्र शर्मा, नाहरसिंह पायला, लालाराम मीणा, रघुवीर मीणा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के जयकारों के बीच भजनों का आनंद लिया और भक्ति में लीन होकर प्रभु के आशीर्वाद की अनुभूति की। जागरण देर रात तक चला और अंत में प्रसाद वितरण के साथ भव्य आयोजन का समापन हुआ।

नीले के सारथी गु्रप का अनूठा योगदान

नीले के सारथी ग्रुप पिछले 25 महीनों से श्याम जागरण और 23 महीनों से सुंदरकांड पाठ, माता रानी के जागरण, महाशिवपुराण और भागवत कथा का आयोजन कर रहा है। इसके साथ ही श्रावण मास में विशेष धार्मिक अनुष्ठान और वानरों के लिए रोटी सेवा जैसी सेवा गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मनोज भारद्वाज ने बताया कि ग्रुप के सदस्य सोनू अग्रवाल, महेश गर्ग, पराग गुप्ता, अशोक मीणा, आशीष शर्मा, आदित्य शर्मा, अभिषेक शर्मा, दीपांशु भारद्वाज, रोहित गुप्ता, केशव जांगिड, राहुल गुप्ता, वंश गोयल, अनिल अग्रवाल सहित कई समर्पित कार्यकर्ता सनातन धर्म की अलख जगाने और समाज को भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करने के लिए नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *