जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में आगामी त्योहारों के सुचारु और शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक पुलिस लाइन परिसर में जिला एसपी राजन दुष्यंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़, कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी राजन दुष्यंत ने सीएलजी सदस्यों को उनके मूल उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि समाज और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने में सीएलजी की अहम भूमिका होती है। एसपी ने कहा कि स्थानीय समुदाय और पुलिस के बीच सहयोग से ही बेहतर सुरक्षा व्यवस्था संभव है। उन्होंने आमजन से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने और शांति बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने सदस्यों से सीसीटीवी कैमरे लगाने और रात्रि में सुरक्षा गार्ड लगाने के लिए व्यापारियों को प्रेरित करने का आग्रह भी किया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, बृजभूषण कौशिक, पूरणमल शर्मा, हरिप्रसाद सोनी, रामसिंह पायला, विरेन्द्र शर्मा, जसवंत माठ, जावेद कुरैशी, इरफान कुरैशी सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। साथ ही सेवानिवृत पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों ने एसपी राजन दुष्यंत का स्वागत भी किया।
त्योहारों की व्यवस्था पर चर्चा
बैठक में आगामी होली, धुलंडी, शीतला सप्तमी, रंग तेरस, ईद, महावीर जयंती व रामनवमी सहित विभिन्न त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर गहन चर्चा हुई। एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है और यहां सभी त्योहार मिलजुलकर मनाने की परंपरा है। उन्होंने लोगों से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार से बचने और परंपराओं के अनुसार त्योहारों को उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की। इस दौरान एएसपी वैभव शर्मा ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने और समुदाय में सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जताई।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिए निर्देश
बैठक में सीएलजी सदस्यों द्वारा रखे गए विभिन्न मुद्दों जैसे गश्त बढ़ाने, अपराधों पर रोकथाम, किराएदारों का सत्यापन और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर विचार-विमर्श हुआ। पुलिस अधिकारियों ने इन मुद्दों के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही एसपी ने कोटपूतली के प्रमुख मार्गों पर और बहरोड़ में चौराहे से तसिंग रोड़ तक यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी तैनात करने, अक्सर बंद रहने वाली निभोर पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों का ठहराव सुनिश्चित करने का भरोसा भी दिलाया।
Share :
lu0joc
bbk9dw
yjh1b8
mfflyo
z6ty9e
k8c9in
erie6f
8t9l6m
grmfzk
6oe6y8
wyo0qm