कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मेघवाल विकास समिति, जिला कोटपूतली-बहरोड़ के अध्यक्ष एवं भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोडिय़ा ने केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भेंटकर उन्हें होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कोटपूतली में निर्माणाधीन मेघवाल महिला छात्रावास के लिए पूर्व में घोषित 10 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया। इस पर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने तुरंत अपने पीए को निर्देशित करते हुए जिला कलेक्टर को पत्र जारी करने के आदेश दिए। इसके तहत कार्यकारी एजेंसी नगर परिषद कोटपूतली को नियुक्त किया गया और 10 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई। ज्ञात रहे कि जयपुर ग्रामीण के सांसद राव राजेंद्र सिंह ने पहले ही सांसद निधि से 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृति कर दी थी, जिससे इस छात्रावास के निर्माण कार्य को गति मिलेगी। इस महत्वपूर्ण स्वीकृति पर मेघवाल विकास समिति ने केंद्रीय मंत्री मेघवाल एवं सांसद राव राजेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया। मोरोडिय़ा ने बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल दोनों नेताओं से भेंट करके उनका धन्यवाद ज्ञापित करेगा।
2025-03-12