KOTPUTLI-BEHROR: वकीलों का आंदोलन जारी, विधायक ने दिया भरोसा

KOTPUTLI-BEHROR: वकीलों का आंदोलन जारी, विधायक ने दिया भरोसा

कोटपूतली में डीजे कोर्ट स्थापित किए जाने की मांग

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर अभिभाषक संघ का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पेन डाउन हड़ताल के साथ-साथ क्रमिक अनशन भी जारी है। शनिवरा को एडवोकेट राजेंद्र सैनी, रामजीलाल सैनी, नरेश यादव, फूलचंद भाटिया और सुखमोहन चौहान ने क्रमिक अनशन किया। इस दौरान कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल भी धरने पर पहुंचे। पटेल अभिभाषकों को आश्वासन दिया कि डीजे कोर्ट कोटपूतली में ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि इस मांग को सरकार तक मजबूती से पहुंचाया जा चुका है और कोर्ट की स्थापना के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विधायक के इस आश्वासन के बाद अभिभाषक संघ ने उनका आभार व्यक्त किया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि जब तक सरकार की ओर से लिखित आदेश नहीं आ जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संघ के अध्यक्ष उदयसिंह तंवर ने डीजे कोर्ट की जरुरत पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। अधिवक्ताओं का कहना है कि कोटपूतली तेजी से विकसित हो रहा है और यहां जिला न्यायालय की जरुरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। इस मौके पर संघ की कार्यकारिणी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share :

56 Comments

  1. india pharmacy: india pharmacy – Indian pharmacy international shipping

  2. Generic tadalafil 20mg price: Buy Tadalafil 20mg – Generic Cialis without a doctor prescription

  3. cheap prednisolone in UK: MedRelief UK – cheap prednisolone in UK

  4. buy penicillin alternative online: amoxicillin uk – buy penicillin alternative online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *