कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी खराब मौसम की संभावना जताई है। इस स्थिति को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि यदि आपकी फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित है और खराब हो गई है तो 72 घंटे के भीतर नुकसान की सूचना दर्ज कराएं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 14447, व्हाट्सएप नंबर 07065514447, बीमा कंपनी टोल-फ्री नंबर 18002091111 पर संपर्क किया जा सकता है। संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि 72 घंटों के भीतर सूचना दर्ज न कराने पर बीमा क्लेम नहीं मिल सकेगा। इसलिए किसान समय पर शिकायत दर्ज कराएं और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।
Share :