पंजाबी ढाबे पर दो पक्षों में हुई मारपीट का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर धुलंडी वाले दिन दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के मामले में दूसरे पक्ष के लोगों ने पुलिस पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। इस घटना में पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद ढाबे पर हुई तोडफ़ोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, लेकिन गंभीर रुप से घायल युवक की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरे पक्ष के राजेंद्र पुत्र रामावतार निवासी पूतली ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी। पीडि़त के अनुसार, उसका भाई सुभाष आशीर्वाद पंजाबी ढाबे पर खाना खाने गया था। उसने काउंटर पर ऑर्डर दिया और काफी देर इंतजार करने के बाद जब उसने दोबारा खाने की बात की, तो ढाबे का मालिक विकास और दीपक आगबबूला हो गए। दोनों लोग गाली-गलौच करते हुए होटल के अन्य कर्मचारियों के साथ सुभाष के साथ मारपीट शुरु कर दी।
सिर में चोट, लूटपाट का भी आरोप
परिवादी ने आरोप लगाया कि दीपक और विकास ने धारदार हथियारों से हमला कर सुभाष के सिर में गहरी चोटें पहुंचाई। यही नहीं, आरोपियों ने सुभाष की जेब से 15 हजार रुपए और गले से सोने की चेन भी छीन ली। घटना के बाद ढाबे में मौजूद अन्य लोगों ने सुभाष को किसी तरह बचाकर तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जयपुर रैफर कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने ढाबे के संचालक की ओर से पेश की गई रिपोर्ट तुरंत दर्ज कर ली, लेकिन घायल सुभाष की ओर से दी गई शिकायत पर अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी वीडियो
मारपीट और उसके बाद ढाबे पर हुई तोडफ़ोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, लेकिन इस पूरे मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर एक ही घटना में सिर्फ एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज करना और दूसरे पक्ष को दरकिनार करना न्यायसंगत है? पीडि़त परिवादी का कहना है कि यदि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्चाधिकारियों से गुहार लगायेंगे। मामले में थानाधिकारी राजेश शर्मा का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के संबंध में हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Share :