KOTPUTLI-BEHROR: जोधपुरा आंदोलन जारी, समर्थन देने पहुंचे डा.सुनीलम

KOTPUTLI-BEHROR: जोधपुरा आंदोलन जारी, समर्थन देने पहुंचे डा.सुनीलम

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के जोधपुरा गांव में सीमेंट प्लांट के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना 829वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी के सदस्य एवं किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सुनीलम ने धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया। धरना स्थल पर ग्रामीणों और संघर्ष समिति के सदस्यों ने एकजुट होकर कुजोता मोड़ पर डा.सुनीलम और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीना का स्वागत किया। इसके बाद सीमेंट प्लांट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकालकर धरना स्थल तक पहुंचे। डा.सुनीलम ने कहा कि जहां भी इस कंपनी ने लोगों पर अन्याय किया है, वहां जन विरोध के कारण इसे पीछे हटना पड़ा है। यदि कंपनी ने आबादी के नजदीक क्रेशर बंद नहीं किया तो जल्द ही किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को समर्थन में बुलाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीना ने आरोप लगाया कि खनन माफिया हमेशा किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों का शोषण करता है, जबकि प्रशासन और पुलिस खनन माफिया के संरक्षण में काम करते हैं, जिससे जनता को दोहरी लड़ाई लडऩी पड़ती है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्यम सुरेलिया ने गांव की समस्याओं और सीमेंट प्लांट की कारगुजारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास ने किया। धरने पर सतपाल यादव, कैलाश यादव, प्रभु दयाल वर्मा, हरभगत नारवाल, दिनेश यादव, विजय यादव, भूपसिंह धानका, रामनिवास योगी, मदन योगी, सुबेसिंह मीणा, रामस्वरूप सेन, राकेश कुमार खोल, जेपी कोटिया सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *