कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
थाना बासदयाल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एएसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन और बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने मनोज कुम्हार पुत्र रामजीलाल प्रजापत निवासी चतरपुरा थाना बासदयाल को 48 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध देशी शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने बासदयाल बिजली ग्रिड के पास पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध शराब जब्त किए। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
2025-03-17