कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पंचायत समिति सभागार में सोमवार को क्षेत्र की एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सशक्त पंचायत निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण का नेतृत्व मास्टर ट्रेनर एवं विकास अधिकारी हरिओम मीना ने किया। उनके साथ अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्याम सिंह तंवर, सहायक विकास अधिकारी रामावतार यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी, प्रगति प्रसार अधिकारी शेरसिंह कटारिया, वरिष्ठ सहायक अनिल सिंह तंवर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंकित कुमार शर्मा और महेश चंद मीणा मौजूद रहे। प्रशिक्षण के दौरान सशक्त पंचायत के 9 आधार स्तंभों पर जोर दिया गया, जिनमें गरीबी उन्मूलन, बाल कल्याण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरुकता, जल संरक्षण, आत्मनिर्भरता और सुशासन जैसे मुद्दे शामिल थे। बीडीओ हरिओम ने बताया कि सतत विकास के 17 वैश्विक लक्ष्यों को इन 9 पंचायत संकल्पों में समेकित किया गया है और वर्ष 2030 तक इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पंचायतें और सरकार वचनबद्ध है।
2025-03-17