KOTPUTLI-BEHROR: राजस्व ग्राम दादूका को मिले स्वतंत्र पंचायत का दर्जा

KOTPUTLI-BEHROR: राजस्व ग्राम दादूका को मिले स्वतंत्र पंचायत का दर्जा

ग्रामीणों ने विधायक व एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्व ग्राम दादूका को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग को लेकर कोटपूतली भाजपा के पूरब मंडल अध्यक्ष राजवीर यादव और सामाजिक कार्यकर्ता राजेश वकील की अगुवाई में ग्रामीणों ने विधायक हंसराज पटेल और उपखंड अधिकारी बृजेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि दादूका को अलग पंचायत बनाने की मांग वर्षों पुरानी है और अब इसे पूरा किया जाना चाहिए। विधायक व उपखंड अधिकारी ने इस मांग को उचित बताते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान महेश चंद कुमावत, भोमाराम सैनी, सुनील आर्य, कैलाश गुरुजी, रघुवीर गुर्जर, सुंदर चौधरी, रामनिवास जाट, मन्नाराम सैनी, हनुमान मीणा, कृष्ण जाट, मुकेश सैनी, अमरसिंह यादव, कैलाश यादव, मनोज प्रजापत, कैलाश रैगर, पूर्व सरपंच सुरेश यादव, प्रहलाद सैनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

क्यों चाहिए स्वतंत्र पंचायत?

प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होगी और ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। विकास कार्यों में तेजी आएगी। स्थानीय स्तर पर फैसले लेने में सहूलियत होगी। ग्रामीणों की मूलभूत जरुरतें पूरी होंगी, सडक़, पानी, बिजली और अन्य सुविधाओं का विकास होगा। यदि यह मांग पूरी होती है तो दादूका के निवासियों को प्रशासनिक और विकास कार्यों में काफी राहत मिलेगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *