कुरीतियों पर चर्चा, समाज सुधार के लिए टीम गठित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
धानका समाज की ओर से गुदड़ी महापंचायत का आयोजन जय विलास गार्डन में किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता मानसिंह धानका ने की, जबकि संचालन मुकेश बावलिया ने किया। महापंचायत में समाज की कुरीतियों पर अंकुश लगाने, अनावश्यक विवाह खर्चों को रोकने, पंचायतों के नाम पर अशिक्षित लोगों के शोषण को खत्म करने और शिक्षा व सामाजिक जागरुकता को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। साथ ही हर वर्ष गुदड़ी महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की गई और समाज के उत्थान और संगठन को मजबूत करने के लिए 57 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। इस दौरान विस्तार से चर्चा किए जाने के बाद लक्ष्मण प्रसाद धानका को कोटपूतली जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय धानका आदिवासी समाज के संयोजक राजेंद्र खर्रा, प्यारे लाल, गोपीचंद, डा.राजेश रघुनाथपुरा, महेंद्र सिंह, तेजपाल धानका सहित समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।