KOTPUTLI-BEHROR: 38 परीक्षा केंद्रों पर 2181 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

KOTPUTLI-BEHROR: 38 परीक्षा केंद्रों पर 2181 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

नव भारत साक्षरता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत कोटपूतली ब्लॉक परिक्षेत्र में 38 परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिला साक्षरता जयपुर से कोटपूतली ब्लॉक को 2150 परीक्षार्थियों का लक्ष्य मिला था, लेकिन परीक्षा में कुल 2181 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 608 पुरुष और 1573 महिलाएं थी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीबीईओ भागीरथ सिंह मीणा, प्रिंसिपल शार्दुल सिंह यादव, आरपी आशीष यादव एवं ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शिवकुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई। उडऩ दस्ते ने परीक्षा केंद्रों का अवलोकन और पर्यवेक्षण किया। परीक्षा के दौरान अशोक कुमार शर्मा और विनोदीलाल जांगिड़ ने कंट्रोल रूम में रहकर परीक्षा संचालन की निगरानी की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *