गवर्नर हरिभाऊ बागड़े ने किया सम्मानित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के अंतर्गत क्षेत्र के 15 स्काउट छात्रों को इस वर्ष राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। स्काउट बालक शुभम यादव ने राज्य पुरस्कार समारोह में राज्यपाल के हाथों राज्य पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह सम्मान स्काउटिंग के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और समर्पण को दर्शाता है। स्काउट मास्टर सीताराम गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष इन प्रतिभाशाली स्काउट छात्रों को राष्ट्रपति अवार्ड के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वे माननीया राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने के लिए पात्र होंगे। इस उपलब्धि पर संघ के सचिव रामवीर यादव, प्रभारी कमिश्नर हंसराज यादव, कोषाध्यक्ष हंसराज रावत, कमलेश कुमार, संदीप जांगिड़, अतुल कुमार सहित अनेक लोगों ने छात्रों को बधाई दी।