KOTPUTLI-BEHROR: डा.सतपाल अध्यक्ष व डा.पुष्पेंद्र महासचिव बने

KOTPUTLI-BEHROR: डा.सतपाल अध्यक्ष व डा.पुष्पेंद्र महासचिव बने

पशु चिकित्सक संघ की जिला कार्यकारिणी गठित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पशु चिकित्सक संघ राजस्थान के निर्देशानुसार पशु चिकित्सक संघ कोटपूतली-बहरोड़ जिले की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। चुनाव प्रक्रिया उप निदेशक डा.हरीश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें जिले के सभी पशु चिकित्सकों ने भाग लिया। नई कार्यकारिणी में डा.सतपाल यादव को अध्यक्ष और डा.पुष्पेंद्र सराधना को महासचिव चुना गया। इसके साथ ही डा.विजय मण्डोरा व डा.प्रदीप यादव उपाध्यक्ष, डा.श्रवण मील संयुक्त सचिव, डा.लेखराज नरवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए। इसके अलावा डा.बीजल यादव, डा.नीरज सुरेडिय़ा, डा.परमजीत बूंदवाल, डा.अमीता सैनी, डा.रतन वर्मा, डा.नवल पारीक और डा.महेश गुर्जर को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। मार्गदर्शक मंडल में डा.हरीश गुर्जर और डा.कैलाश चंद शर्मा को शामिल किया गया। चुनाव प्रक्रिया में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *