KOTPUTLI-BEHROR: विद्युत निगम ने जारी किए टोल-फ्री शिकायत नंबर

KOTPUTLI-BEHROR: विद्युत निगम ने जारी किए टोल-फ्री शिकायत नंबर

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली आपूर्ति से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बिजली निगम ने विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर और एफआरटी के संपर्क नंबर जारी किए हैं। ये नंबर उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक किए गए हैं, जिससे बिजली संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। सहायक अभियंता लाखन सिंह ने बताया कि टोल-फ्री शिकायत नंबर 18001806507 पर कॉल करके कोई भी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। कंट्रोल रुम का नंबर 9057144286 आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं की निगरानी और समाधान सुनिश्चित करेगा। विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के लिए एफआरटी प्रभारी के नंबर 9057144240 तथा इंचार्ज जयसिंह के नंबर 9610453626 पर संपर्क किया जा सकता है। एईएन लाखन सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए यह हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। उपभोक्ता यदि बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मर फॉल्ट, तार टूटने या किसी अन्य समस्या से परेशान हैं तो वे तुरंत इन नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *