KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ को मिला नया प्रशासनिक केन्द्र

KOTPUTLI-BEHROR: कोटपूतली-बहरोड़ को मिला नया प्रशासनिक केन्द्र

हवन-पूजन के साथ दूसरे भवन में सिफ्ट पर हुआ डीएम व एडीएम कार्यालय

अधिकारियों व कर्मचारियों में दिखा उत्साह

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रशासनिक कार्यों को सुचारु और व्यवस्थित रुप से संचालित करने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय का नया भवन तैयार किया गया है। बुधवार को यह कार्यालय नगर परिषद भवन से स्थानांतरित कर सराय मौहल्ला स्थित कन्या महाविद्यालय के पुराने परिसर में स्थापित किया गया। नए कार्यालय के शुभारंभ पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं एडीएम ओमप्रकाश सहारण की उपस्थिति में विधिवत हवन-पूजन किया गया, जिसमें कलेक्टर एवं नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने फीता काटकर अपने-अपने कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। इस दौरान भाजपा नेता दिनेश मित्तल, सीएलजी सदस्य रामसिंह पायला, नरेश गुप्ता, पूर्व पार्षद सांवत गुर्जर समेत अनेक लोगों ने कलेक्टर से भेंटकर उन्हें बधाई दी। नरेश गुप्ता ने सामने मौजूद जनाना अस्पताल को रात्रि में भी शुरु कराने और कार्यालय के आसपास की सडक़ों और नालियों की मरम्मत कराने की मांग भी की।

नए भवन से आमजन को मिलेगी सहूलियत

जिला प्रशासन को उम्मीद है कि नए भवन में स्थानांतरण से प्रशासनिक कार्यों में अधिक पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी। कोटपूतली-बहरोड़ जिला बनने के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में यह एक अहम कदम है। इस नए कार्यालय में विभिन्न प्रशासनिक विभागों को एक ही स्थान पर समाहित करने की कोशिश की गई है, ताकि जिलेवासियों को सरकारी कार्यों में अधिक सुगमता मिल सके। इस नई शुरुआत को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रशासनिक कार्यों में होगा सुधार

नवीन कलेक्टर कार्यालय के उद्घाटन के बाद जिले में प्रशासनिक कार्यों की गति तेज होने की संभावना है। इससे पहले नगर परिषद भवन में संचालित कलेक्टर कार्यालय की जगह सीमित थी, जिससे कामकाज में कुछ चुनौतियां आती थी। अब नए भवन में विस्तृत जगह मिलने से प्रशासनिक कामकाज अधिक प्रभावी और सुविधाजनक हो सकेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *