चालक ने कूदकर बचाई जान, हाईवे पर एक घंटे तक बाधित रहा यातायात
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मोरदा पुलिया के पास रात्रि को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। ट्रेलर के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के समय ट्रेलर दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहा था। घटना को देख गश्त कर रहे परिवहन दस्ते के इंस्पेक्टर नरेश स्वामी ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पनियाला थाना पुलिस और दमकल की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर समय रहते नियंत्रण पाने से पास के पेट्रोल पंप को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। आग की लपटें उठते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा के मद्देनजर यातायात रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा।
…तो हो सकता था बड़ा हादसा
ट्रेलर में आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि घटनास्थल के पास ही एक पेट्रोल पंप मौजूद था। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Share :