श्रद्धालुओं ने जगह-जगह उतारी आरती
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्रीधर लक्ष्मीनारायण पारमार्थिक ट्रस्ट उत्सव समिति के तत्वावधान में यहां के कृष्णा टाकीज के सामने स्थित लक्ष्मीनारायण देवस्थान पर आयोजित भगवान श्री लक्ष्मीनारायण के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की शोभा यात्रा निकाली गई। श्री रमावैकुण्ठ पुष्कर मठाधिपति श्री घनश्यामाचार्य महाराज के सानिध्य में पं.श्रवण कुमार शर्मा द्वारा विधि-विधान से भगवान की पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरान्त शाम को नगर भ्रमण के लिए भगवान की शोभा यात्रा निकाली गई। भगवान को रथनुमा वाहन में विराजित कर गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा लक्ष्मीनारायण देव स्थान से प्रारंभ हुई। शोभा यात्रा में एक वाहन में श्री घनश्यामाचार्य महाराज विराजमान थे, जबकि आगे ही आगे दो घुड़सवार शामिल थे। रास्ते में अनेक स्थानों पर जहां फूल बरसाकर भगवान वैंकटेश की आरती उतारी गई, वहीं महिलाओं और बालिकाओं द्वारा जगह-जगह रंगोली सजाई गई। इस दौरान ट्रस्ट के सचिव पं.लक्ष्मीनारायण शर्मा, रतन मोरीजावाला, विवेक गुवाहाटी, नीलेश खडग़पुर, अभिषेक बनारस, श्रीगोपाल बॉम्बे, समाजसेवी काशीनाथ गुप्ता, नृसिंहदास अग्रवाल, हंसराज मोरीजावाला, सूर्यप्रकाश, मुरलीधर गुप्ता, किशन लाल, नारायण मोरीजावाला, रघुवीर गोयल, किशन बंसल, रमेश जिंदल, सन्नी जिंदल, पवन कुमार, राकेश अग्रवाल, राजकुमार, घनश्याम अथोनिया, केशव बंसल व देव मोरीजावाला सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।