कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को शहर के राजकीय आईटीआई में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग और रोजगार सेवा निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित होगा। सहायक निदेशक कुंतल कुमार सैनी ने बताया कि नीमराना, बहरोड़ और भिवाड़ी क्षेत्र की 5 निजी कंपनियां इस शिविर में भाग लेंगी। इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक और बीटेक योग्यताओं वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्रों की मूल व छायाप्रति और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं।
Share :