अंत्योदय कल्याण समारोह का भव्य आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोटपूतली में अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में पंचायत समिति कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान स्वामित्व योजना के तहत पट्टों का वितरण किया गया और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, बैसाखीए, हियरिंग मशीन सहित अन्य सहायक उपकरण प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की मार्गदर्शिका का विमोचन किया तथा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में राशि का हस्तांतरण किया। उन्होंने वीसी के जरिए विभिन्न जिलों के लाभार्थियों से संवाद भी किया और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार, बीडीओ हरिओम मीणा, डीएसओ शशिशेखर शर्मा, संयुक्त निदेशक महेंद्र जैन समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।