कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को नगर परिषद् कार्यालय परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसे लेकर शनिवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने कार्यक्रम स्थल का दौराकर जरुरी निर्देश दिए। इन कार्यक्रमों के लिए एसडीएम बृजेश कुमार को प्रभारी अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम ने बताया कि समस्त सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। सुबह साढ़े 6 बजे सरदार स्कूल से कलेक्ट्रेट तक रन फॉर फिट राजस्थान मैराथन का आयोजन होगा। शाम 7 बजे से जिले में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
2025-03-29