कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सैनी समाज कोटपूतली द्वारा सैनी विकास संगठन रजि.के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के भव्य समारोह के पोस्टर का सोमवार को विमोचन किया गया। पोस्टर का विमोचन जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया और उन्हें समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया। जिलाध्यक्ष बबलू बबेरवाल ने बताया कि यह जिला स्तरीय कार्यक्रम गौशाला रोड़ स्थित एक निजी स्कूल परिसर में होगा। जिसमें महात्मा फूले के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वैच्छिक विशाल रक्तदान और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
2025-04-07